बसना
बसना: कारगिल दिवस में शहीदों को यादकर छात्रों ने रोपे पौधे

बसना। बसना के स्व. श्री जयदेव सतपथी शासकीय महाविद्यालय में मेरी माटी मेरा देश के तहत कारगिल में हुए शाहिद जवानों के याद में शिक्षकों व छात्रों ने फलदार, फूल व बेसकीमती पौधा रोपण कर विजय दिवस मनाया गया।
वही राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी प्रधान ने बताया कि कारगिल विजय दिवस के अवसर में भारत सरकार के निर्देशानुसार में प्रत्येक महाविद्यालय में 75 पौधा रोपण किया जाना है, जिसमे 200 पौधे लगाने का संकल्प किये हैं, बदाम, काजू, नीम, पीपल, पुत्रजीवा, सहतुत सहित अन्य पौधा रोपा गया। उक्त कार्यक्रम में डॉ. सुरेंद्र साव प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय बसना,कार्यक्रम अधिकारी नंद किशोर प्रधान प्रोफेसर, एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे