सरायपाली: पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रकाश को मिला स्वर्ण पदक

सरायपाली: छत्तीसगढ़ पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन दुर्ग के संयुक्त तत्वाधान से राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग एवम ओपन बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट चैंपियनशिप टूर्नामेंट का आयोजन स्वामी विवेकानंद भवन पदमनाभपुर जेल रोड दुर्ग में किया गया था। जिसमें 500 से ज्यादा सब जूनियर, जूनियर एवम सीनियर ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था।
मिली जानकारी अनुसार इस प्रतियोगिता में सरायपाली ब्लॉक के खैरमाल निवासी प्रकाश देवता को अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त हुई है। साथ ही ओपन डेडलिफ्ट की प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान प्राप्त हुई है,जिसके लिए उन्हें दुर्ग विधायक अरुण वोरा के हाथों दो स्वर्ण पदक एवम प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है। गत वर्ष भी नवंबर माह में इसी प्रकार का आयोजन किया गया था जिसमें प्रकाश देवता का चयन किया गया था जो फिर से इस बार प्रकाश देवता ने ही मारी बाजी।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहित वाल्दे कार्यकारिणी अध्यक्ष पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के द्वारा किया गया। वर्तमान में प्रकाश देवता एकलव्य इंग्लिश स्कूल अर्जुंडा में शिक्षक के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय एकलव्य इंग्लिश स्कूल अर्जुंडा सरायपाली के चेयरमैन डॉक्टर भीमेन्द्र कुमार भास्कर एवम अपने जीम ट्रेनर जगजीत आहूजा को दिया है। खुशी की बात यह है कि इसी प्रतियोगिता के माध्यम से प्रकाश देवता का चयन नेशनल फेडरेशन कप के लिए हुआ है जो आगामी 8 अगस्त से लेकर 12 अगस्त को सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग जो कि पश्चिम बंगाल में आयोजित होने जा रही है।
प्रकाश देवता की इस उपलब्धि के लिए एकलव्य इंग्लिश स्कूल अर्जुंडा सरायपाली के चेयरमैन डॉ. बी एस भास्कर एवं साथी शिक्षकों एवं उनके जीम ट्रेनर तथा स्कूल परिवार के विद्यार्थियों द्वारा ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित की गई है।