महासमुंद/सरायपाली:रायल बस चालाक ने मारा कट,पुलिस ने दर्ज किया मामला

महासमुंद/सरायपाली। प्रार्थी जनक कुमार दास ने सरायपाली पुलिस को बताया कि रायपुर से बस में यात्री लेकर सरायपाली के लिये रवाना हुआ था बल्दीडीह के पास पहुंचे थे कि पीछे से रायल बस का चालक कट मारते हुये आगे निकल गया.
सांकरा पहुंचने पर रायल बस को रोककर समझाया कि पैसेन्जर बस है कट मारने से दुर्घटना हो सकती है। थोडी देर बाद प्रार्थी जनक कुमार दास सरायपाली को रवाना हो गया। सरायपाली में रात करीब 09:30 बजे पहुचे, तो देखे रायल बस पहले पहुच चुका था।
हम लोग पहुंचते ही उस रायल बस का ड्रायवर एवं अन्य 02 व्यक्ति फिरोज व केशर हम लोगो के पास पहुचे और फिरोज ने तुम लोग दादा हो मेरे ड्रायवर मामा से बहस किये हो कहकर अश्लील गाली देते हुये मेरे बस कन्डेक्टर किर्तन काश्यकार को हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा फिर रायल बस का ड्रायवर एवं केशर नाम के व्यक्ति ने आकर भी मारपीट करने लगे। प्रार्थी जनक कुमार दास ने छुडाने गया वे तीनो रायल बस का ड्रायवर, फिरोज, केशर ने मुझे भी हाथ मुक्का एवं डंडा से मारपीट किये।