महासमुंद

परिवहन सुविधा केन्द्र के लिए 11 आवेदकों का अस्थायी रूप से चयन

महासमुंद: परिवहन सुविधा केंद्र मार्गदर्शिका 2022 के अनुसार जिला परिवहन अधिकारी महासमुंद द्वारा आवेदन आमंत्रित किया गया था। मार्गदर्शिका में दिए गए गाइड-लाइन एवं शर्तों के अनुरूप 11 आवेदकां का अस्थायी रूप से चयन किया गया है।

अस्थायी चयन सूची में यदि किसी को दावा-आपत्ति करना हो तो वे 28 अप्रैल 2023 को शाम 5ः30 बजे तक दावा-आपत्ति कर सकते हैं। निर्धारित तिथि एवं समय पश्चात् दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किया जाएगा।

जारी सूची के अनुसार तुलसी साहू महासमुंद, रेशम यादव ग्राम बलौदा सरायपाली, सोमेश दावड़ा महासमुंद, हेमशंकर साहू महासमुंद, मेनका पाढी ग्राम सागरपाली सरायपाली, आशीष सिन्हा पिथौरा, मंजू साहू महासमुंद, संतोषी साहू बसना, विकास कुमार साहू महासमुंद, वर्षारानी यदु ग्राम बंसुलाडीपा बसना एवं शशिकला तिवारी पिथौरा का अस्थायी रूप से चयन किया गया है।

Back to top button