सरायपाली

सरायपाली: वाहन चेकिंग के दौरान ब्रॉउन शुगर के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

सरायपाली:  पुलिस को दिनांक 01/10/2022 को वाहन चेकिंग के दौरान NH53 चट्टीगिरोला मोंड के पास मेन रोड पर सिंघोडा से सरायपाली की ओर एक व्यक्ति पैदल आता दिखा जिसे रोका गया कहा से आ रहे हो, कहा जा रहे हो पुछने पर स्पष्ट जबाव न देकर विरोधाभाषी जबाव देने लगा,

नाम पता पुछने पर उस व्यक्ति ने अपना नाम मो0 बिलाल पिता मो0 यासिन उम्र 31 साल निवासी ताज नगर वार्ड नंबर 07 सरायपाली का रहने वाला बताया। उसका व्यवहार संदेहास्पद लगने पर एवं कडाई से पुछताछ करने पर नागपुर से ब्राउन शुगर लाकर अपने पास रखकर बिक्री हेतु सरायपाली ले जाना बताया।

आरोपी के कब्जे  से छोटे- छोटे कागज के पुडिया में भरा हुआ कुल 28 पैकेट मादक पदार्थ ब्राउन शुगर को मिला जिसका कुल वजन 1 ग्राम 800 मिलीग्राम का होना पाया गया, ।

आरोपी को जामा तलाशी लिया आरोपी मो0 बिलाल से नगदी रकम 2,00,000 रूपये ,एक नग वन प्लस कंपनी का मोबाईल कीमती 10,000 रूपये,को जप्त किया गया।

इस मामले पर पुलिस ने अपराध धारा 21-LKS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है

 

Back to top button