बसना: शासन के आदेश की प्रति जलाकर सचिव संघ बसना ने किया विरोध प्रदर्शन,देखे वीडियो

देशराज दास महासमुंद/बसना: सोमवार को सचिव संघ बसना के द्वारा जनपद कार्यालय बसना के सामने शासन द्वारा आदेशित दमनकारी आदेश की कॉपी को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। विदित हो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संघ दिनांक 16/03/2023 से अपनी एक सूत्रीय मांग परिवीक्षा अवधि पश्चात शासकीयकरण की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं ।
जिस पर आज दिनांक तक शासन की ओर से कोई सकारात्मक पहल नही हुई बल्कि राज्य शासन से एक आदेश जारी किया गया कि सचिव हड़ताल से तत्काल वापस आएं अन्यथा सचिवों का प्रभार किसी अन्य अधिकारी कर्मचारी को दिया जाए । इसी आदेश की प्रति जलाकर सचिव संघ बसना ने अपना विरोध प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन में पंचायत सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष नरेश पटेल, रथलाल यादव, मनोहर बंजारा, मेघनाद पटेल, हरीश मानिकपुरी,श्रीमती रंजू भोई लोहणी पोर्ते,यशोदा चौधरी,ललित भोई आत्माराम साहू, ललित पटेल, परमेश्वर यादव,राजेश साहू, देवराज चौधरी व अन्य सचिव उपस्थित रहे।