बसना: जगत एन एस एस कैंप में युवावस्था में नशा एवं बचाव पर हुआ बौद्धिक परिचर्चा

बसना : ग्राम जगत में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भूकेल द्वारा 23 दिसंबर से आयोजित एन एस एस कैंप के चौथे दिन बौद्धिक परिचर्चा में रखी गई। कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती निशा पटेल ने बताया कि युवावस्था में नशा एवं बचाव विषय पर श्री नेहरूलाल पटेल प्रधान पाठक एवं वर्तमान सामाजिक परिवेश में युवावस्था विषय पर श्री विजय शंकर विशाल शिक्षक द्वारा छात्रों को सारगर्भित बौद्धिक दिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डी के मरावी जी ने की अतिथि के रूप में रियाज मोहम्मद गोटिया भूकेल, स्वराज साहू सरपंच जगत , सी डी बघेल सरपंच जगत , सहदेव वर्गे व्याख्याता , भागीरथी पटेल , राजकुमार कालू , लक्ष्मीनारायण दास सचिव , दुर्योधन पटेल एवम नित्यानंद राणा एवम अनेक ग्रामवासी उपस्थित थे। संचालन श्रीमति निशा पटेल ने किया उक्त जानकारी सहायक कार्यक्रम अधिकारी चक्रधर सिंह पटेल ने दी।