पटेवा

पटेवा : ग्राम सलिहाभांठा के नवयुवकों के द्वारा सराहनीय पहल गांव में प्रत्येक परिवारों के सुख-दुख में सामाजिक, आर्थिक रूप से कर रहे सहयोग

पटेवा : ग्राम सलिहाभांठा के नवयुवकों के द्वारा सराहनीय पहल। गांव में युवा साथियों का एक ऐसा समूह है जो गांव में प्रत्येक परिवारों के सुख-दुख में सामाजिक, आर्थिक रूप से सहयोग को सदैव तत्पर रहते हैं। किसी भी जरूरतमंद को कोई सहायता करनी हो या गांव में किसी समस्याओं के समाधान का उपाय खोजना अथवा छोटे बच्चों के शिक्षा और आगे बढ़ने के लिए सामूहिक प्रयास, खेल हो या कोई भी आनंद उत्सव का अवसर सभी में ये युवा साथी बढ़चढ़कर आगे आते हैं।

शादी, जन्मोत्सव, दशगात्र आदि सुख दुख के पलों सहयोग के लिए निकल पड़ती है इन युवाओं का समूह। ऐसे ही गांव की एक बेटी के विवाह के अवसर पर इन ऊर्जावान युवाओं ने अपने साथियों के साथ पहुँचकर आर्थिक सहयोग देते हुए विवाह के लिए अपने स्तर पर खाद्य सामग्री भी उपलब्ध करवाए। साथ ही बारात स्वागत के लिए युवाओं ने अपने स्तर पर कार्ययोजना भी तैयार किया कि बारात स्वागत से लेकर बेटी की विदाई तक युवा समूह प्रत्यक्ष रुप से रहकर सहयोग करेगा।

गांव के लोग इन ऊर्जावान युवाओं के कार्य की भरपूर सराहना कर रहे हैं और अपने गांव को आगे बढ़ाने के लिए एक अच्छा कदम बता रहे हैं

। इस अवसर पर युवा समूह से हितेश दीवान, अभिषेक दिवान, पप्पू साहू, वेशराम निषाद, भोलेश्वर साहू, दरस यादव, गजेंद्र दिवान, दीपक दीवान, भोजनाथ साहू, जयप्रकाश दीवान, डिगेश साहू, शशि साहू, त्रिलोकी साहू, घनश्याम ध्रुव, नोहर ध्रुव, हेतराम ध्रुव, चमन लाल ध्रुव, युवराज ध्रुव, सुरेश ध्रुव, होरीलाल ध्रुव, भोजराम दीवान, रूपेंद्र गिरी, नीलकंठ ध्रुव, फूलसिंह दीवान, खुश राम साहू, दयानंद निषाद, रूपराम ध्रुव, ऋषि दीवान, नुरेश दीवान, योगेश लोहिया, एवेंद्र दीवान, खिलेंद्र साहू, कोमल दीवान, टिकेश्वर ध्रुव, पोषण ध्रुव, खिलेंद्र साहू, हरिशंकर निषाद, पूना राम निषाद, झड़ीराम दीवान, विवेक ध्रुव, टुकेश्वर दीवान आदि का सहयोग हमेशा रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!