बसना

बसना: चिमरकेल क्रिकेट प्रतियोगिता के उट्घाटन समारोह में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ.एन. के. अग्रवाल

बसना: क्रांति क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में ग्राम चिमरकेल में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन भाजपा नेता डॉ.एन. के. अग्रवाल ने फीता काटकर किया। जिसके मुख्य अतिथि बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ प्रदेश सदस्य एवं बसना अग्रवाल नर्सिंग होम संचालक डॉ.एन. के. अग्रवाल थे। प्रतियोगिता आयोजन समिति सदस्यों के द्वारा फुलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान उन्होंने बैटिंग का लुत्फ भी उठाया।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि भाजपा नेता डॉ.एन. के. अग्रवाल ने कहा कि खेल जीवन का आवश्यक एवं अहम हिस्सा होता है। खेल के दौरान हार जीत होती है ,जिसमें एक टीम ही विजय रहती है और हारने वालों को भी जीत का प्रयास जारी रखना चाहिए। इस तरह के आयोजन की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से समाज में खेल के प्रति जागृति आती है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती वृंदावती पांडे, चिमरकेल सरपंच गोरेलाल सिदार, नरेंद्र डड़सेना उपसरपंच, शिवराम जगत, शामिल प्रधान, रतन लाल यादव खेत कुमार पसायत, विवेक साव सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।

Back to top button