अमलीपदर के प्रसिद्घ दुर्गा मंदिर में श्री राम जी की भक्तिमय संध्या आरती का भव्य आयोजन

विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद/अमलीपदर 06 अगस्त। अमलीपदर वर्षों प्रतीक्षा के बाद आज प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या नगरी में भव्य श्रीराम मंदिर का शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करकमलों से संपन्न हुआ। राम जन्मभूमि स्थल में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को हुए भूमिपूजन के ऐतिहासिक अवसर को लेकर अमलीपदर के लोगों में भी खासा उत्साह दिख रहा है।

लोग इस अवसर को यादगार बनाने के लिए यहां दीपावली जैसे आयोजन किया गया, गांव के हर मंदिरों को दीये से सजाया गया और लोग स्वस्फूर्त होकर इस अवसर को यादगार बनाने का हर संम्भव प्रयास किया।
अमलीपदर के प्रसिद्घ दुर्गा मंदिर में श्री राम जी की भक्तिमय संध्या आरती का भव्य आयोजन किया गया जिसमे जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति निरज ठाकुर के हांथो महाआरती कराया गया,
सांथ ही अमलिपदर के हनुमान मंदिर में ग्रामवासियों के द्वारा पुजारी हरीश तिवारी जी के सांथ सैकडों दीप प्रज्वलन कर श्रीराम के जयकारे लगाए गए और जोर शोर से खुशी मनाते दिखे.
सभी सनातन प्रेमि भक्तिमय होकर अपने घरों में दीपक जलाकर श्री राम जी का जयकारा लगाते हुए नजर आए।स्थानीय लोगों का कहना है कि भले ही शिलान्यास अयोध्या में हो रहा है, लेकिन भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में भी लोगों को इस पल का उतना ही इंतजार था। लोगों ने अपने घरों पर भी पूरे उत्साह के साथ इस उत्सव को मनाया।