बसना

बसना: गाली-गलौच करने से मना करने पर दो युवकों ने महिला से किया मारपीट

बसना: प्रार्थिया ने चौकी भंवरपुर में रिपोर्ट दर्ज कराइ है की दिनांक 23.11.2022 को रात्रि करीबन 9. बजे उनके गांव के दो व्यक्ति उनके घर के पास आम पेड के निचे बैठ कर गाली गलौच हो हल्ला कर रहे थे।

जिसे वह क्यों यहां पर गाली गलौच कर रहे हो कह कर मना की तो वे लोग तू कौन होती है मना करने वाली कहते हुए उनके बाडी तरफ से आंगन मे आकर उसके सिर के बाल को खींचकर गिरा दिये व उसके पति को खोजने लगे। तब उसके ससुर के द्वारा मना करने पर उसे भी धक्का दे दिया फिर उसके पति को गली में धक्का देकर जमीन में गिरा कर हांथ थप्पड से मारपीट किये हैं ।

इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button