ग्राम जगत में हुआ एन एस एस कैंप का उद्घाटन

बसना: राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूकेल सात दिवसीय विशेष शिविर “अंधकार को क्यों धिक्कारें, अच्छा हो एक दीप जलाएं ” की थीम पर दिनांक 23 – 12 – 22 को प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय डॉक्टर संपत अग्रवाल जी अध्यक्ष नीलांचल सेवा समिति बसना थे। अध्यक्षता प्राचार्य श्री डी के मरावी जी ने किया। श्री अग्रवाल ने कहा की वो स्वयं भी एक एन एस एस ( नीलांचल सेवा समिति ) कार्यक्रम संचालित करते हैं जो लोगों को जोड़ती है एवं मानव सेवा में सदैव लगी रहती है।
इस अवसर पर उन्होंने छात्रों के उत्साह वर्धन के लिए 5100 रु की सहयोग राशि प्रदान किए। कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती निशा पटेल ने शिविर के गतिविधियों की विस्तार से रुपरेखा रखते हुए प्रतिवेदन पठन किया।
विशिष्ठ अतिथि के रूप में स्वराज साहू सरपंच , राजकुमार कालू उपसरपंच जगत। बोधराम पटेल गौंटिया, मोहित पटेल, सी डी बघेल सरपंच भूकेल, तपन भोई सरपंच बानीपाली, रियाज मोहम्मद एस एम डी सी अध्यक्ष भूकेल, डॉक्टर वृंदावन पटेल योगाचार्य, प्रधान पाठक गण नेहरू पटेल , छविलाल बाघ, श्रीमति उमा नायक, सचिव जयकुमार पटेल, लक्ष्मीनारायण वैष्णव, व्याख्याता गण सुरेश कुमार साहू, सहदेव वर्गे, भगवती साहू , नित्यानंद राणा के साथ 32 छात्राएं एवं 19 छात्र कैडेट थे। आभार प्रदर्शन प्राचार्य डी के मरावी ने किया।कार्यक्रम का संचालन विजय शंकर विशाल ने किया। उक्त जानकारी सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्री चक्रधर सिंह पटेल ने दी।