महासमुंद
महासमुंद जिले के बसना ब्लॉक में 03 करोना पॉजिटिव की पुष्टि पढ़े पूरी खबर

महासमुंद/बसना 05 अगस्त। बसना विकासखंड में 03 करोना पॉजिटिव की पुष्टि की गई है. जिसमें 2 पुरुष व एक महिला समेत तीन पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार बरोली से लगभग 2 किलोमीटर दूर मेदनीपुर ग्राम पंचायत से भी 50 वर्षीय महिला की कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की गई है जिसमें बीएसपी कर्मचारी उम्र 50 वर्ष बताया जा रहा है इसके अलावा जो कि पूर्व में ईटा भट्ठा रांची काम से वापसी आने की जानकारी मिली है स्वास्थ टीम बरोली और मेदनीपुर पहुंचे सभी का कॉंटेस्ट ट्रेसिंग किया.