महासमुंद जिले में जीवन रक्षक दवाओं व अस्पतालों में कालाबाजारी रोकने जिलाधीश को लिखा पत्र : अंकित

महासमुंद। बागबाहरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के प्रथम अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेसी अंकित बागबाहरा ने महासमुंद जिला अध्यक्ष श्री डोमन सिंह जी को वर्तमान कोरोना महामारी में, महामारी को आपदा मानते हुए अवसर में बदलने की जिन लोगों के द्वारा कोशिश की जा रही है ऐसे लोगों से निपटने तत्काल समुचित कदम उठाने एक पत्र ईमेल के द्वारा प्रेषित किया है । अंकित बागबाहरा ने बताया कि अस्पतालों द्वारा लगातार परीजनों व मरीजों से रेमडीसीवेर इंजेक्शन की मांग की जा रही है जो कि कहीं पर भी आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रही है.
जबकि मेडिकल दुकानों व अस्पतालों को यह इंजेक्शन यदि लगातार सुचारू रूप से आपूर्ति की जा रही है तो ऐसे में सिर्फ कालाबाजारी किए जाने के उद्देश्य से रेमडीसीवेर इंजेक्शन की उपलब्धता में परेशानी पैदा की जा रही है, ऐसे में इसे रोके जाने हेतु छत्तीसगढ़ सरकार लगातार समुचित कदम उठा रही है व हर जिले में जिला ड्रग कंट्रोलर को इसकी जवाबदारी दी गई है कल ही माननीय मुख्यमंत्री जी ने जिलाधीश महोदयों को इस इंजेक्शन से संबंधित समस्त अधिकार दे दिए है ऐसे में अंकित बागबाहरा के द्वारा जिलाधीश महासमुंद को पत्र के माध्यम से कुछ आवश्यक मांग व सुझाव दिए हैं ।
जिसमें यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि क्या उस मरीज को वास्तव में रेमडीसीवेर इंजेक्शन की आवश्यकता है, दूसरा महासमुंद जिला अंतर्गत अस्पतालों मेडिकल स्टोर प्राइवेट अस्पतालों को उपलब्ध हो रहे रेमडीसीवेर इंजेक्शन को उसकी खपत व किसको लगाया गया कि प्रतिदिन रिपोर्ट मॉनिटर हो ऐसी व्यवस्था की जाए साथ ही साथ जरूरतमंद मरीजों को इंजेक्शन उपलब्ध हो यह भी सुनिश्चित किया जा सके और उसकी प्रतिदिन रिपोर्ट बनाई जा सके ताकि कालाबाजारी को रोका जा सके।
इसी प्रकार कोरोना इलाज के नाम पर यदि निजी अस्पतालों द्वारा मनमाना शुल्क वसूला जा रहा है इस पर भी नजर रखने की बात की गई साथ ही साथ 1 मई से 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को भी करोना टीका लगाने कि सहमति केंद्र सरकार द्वारा दे दी गई है ऐसे में यह निश्चित है कि 1 मई के बाद से करोना टीके की भी कालाबाजारी इन अवसर वादियों के द्वारा की जाए जाएगी जो कि इस आपदा को अवसर में बदलने में लगे हुए हैं । ऐसे लोगों पर भी अभी से नकेल कसने की आवश्यकता है वह इस ओर भी रणनीति अभी से बनाना चाहिए ।
अंकित बागबाहरा ने कलेक्टर महोदय को इस परिस्थिति में इन कदमों को अति आवश्यक मानकर आपदा को अवसर में बदलने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करवाने हेतू भी निवेदन किया है ताकि महासमुंद जिला पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए एक आदर्श प्रस्तुत कर सके ।