बसना

मारुति की नई फीचर के साथ न्यू सिलेरियो कार की लॉन्चिंग में पहुंचे: सम्पत

बसना। पदमपुर मार्ग बंसूला (बसना) स्थिति विश्वभारती मारुति शोरुम में न्यू सिलेरियो लॉन्चिंग बड़े धूमधाम से किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नीलांचल सेवा समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल ने कार्यक्रम का शुभारम्भ केक काट कर किया।

ब्रांच मैनेजर रोशन प्रधान ने न्यू सिलेरियो के फीचर की जानकारी देते हुए बताया कि मारुति सुजुकी ने नई सिलेरियो लॉन्च कर दी है। मारुति का दावा है कि नई सिलेरियो 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है।

नई सिलेरियो का यह जबरदस्त माइलेज, इसे भारत की सबसे फ्यूल एफिशिएंट पेट्रोल कार बनाता है। नई सिलेरियो की कीमत आम आदमी के बजट अनुरूप रखा गया है। मारुति सुज़ुकी, अपने 2021 सिलेरियो पोर्टफोलियो में सीएनजी ट्रीम भी जोड़ेगी। रिलेशनशिप मैनेजर नीतीश साहू ने बताया कि मारुति सुजुकी सिलेरियो चार ट्रीम चरण में आई है। नई सिलेरियो के ट्रीम एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस है।

इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू, मीडिया सलाहाकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, बंसूला सेक्टर प्रभारी उपेंद्र साव, धनापाली के सह सेक्टर प्रभारी मोहित पटेल, मारुति शो-रूम के ब्रांच हेड रोशन प्रधान, रिलेशनशिप मैनेजर नीतीश साहू, विश्वनाथ पटेल, मेघनाथ साव आदि उपस्थित थे.

Back to top button