उत्तरप्रदेश

जहरीली चाय पीने से दो बच्चों समेत तीन लोगों की हुई मौत, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर

उत्तरप्रदेश: बड़ी खबर उ.प्र. के मैनपुरी से आ रही है जहाँ जहरीली चाय पीने से दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गये।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बताया कि मैनपुरी जिले में औंछा थाना क्षेत्र के नगला कन्हई गांव निवासी शिवनंदन के घर में बनी चाय पीने के बाद शिवनंदन, उसके बेटों शिवांग (छह) और दिव्यांश (पांच), ससुर रवींद्र सिंह (55) और पड़ोसी सोबरन की हालत बिगड़ गयी। उन्होंने बताया कि पांचों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने रवींद्र, शिवांग और दिव्यांश को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि सोबरन और शिवनंदन की हालत गम्भीर बतायी जा रही है और इस कारण उन्हें सैफई रेफर किया गया है।

दीक्षित ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि शिवनंदन की पत्‍नी राममूर्ति ने धान में छिड़की जाने वाली खरपतवार नाशक दवा को अनजाने में चाय की पत्ती समझकर उसका उपयोग कर लिया जिससे चाय जहरीली हो गयी और यह हादसा हुआ।

Back to top button
error: Content is protected !!