पिथौरा

पिथौरा: घर के परछी में खड़ी मोटर सायकल को अज्ञात चोर ने किया पार

पिथौरा: कमलेश कुमार बरिहा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है की वह ग्राम राजासेवैयाखुर्द में रहता है दिनांक 20.10.2022 को मैं अपने मोटर सायकल HF डीलक्स क्रमांक CG 22 V 7671 को शाम करीबन 07 बजे अपने घर के परछी में खड़ी कर चाबी परछी में लगे कील में टांग दिया था।

तथा वह खाना खोकर सो गया था रात्रि लगभग 01.30 बजे उठा तो उसका मोटर सायकल HF डीलक्स क्रमांक CG 22 V 7671 कीमती करीबन 60000 रूपये नही था आसपास पता तलाश किया पता नही चला कोई अज्ञात चोर द्वारा उसका मोटर सायकल को चोरी कर ले गया है।

इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 380-IPC, 457-IPC चोरी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button