Uncategorized
सांकरा: मेरी बहन की बेटी को पानी छिटका दी है जिससे वह बीमार हो गई कहकर दो महिलाओ में हुआ जमकर मार-पीट

सांकरा: बिमला सिंग ने बताया की वह ग्राम पडकीपाली में रहती है दिनांक 17.10.2022 को वह गांव के महिमा सौवरा के घर घूमने गयी थी तब कुछ समय बाद मंजोरी तांडी आयी तथा उसे बहार बुलायी।
तब वह बाहर आयी तो स्कुल के सामने में तु मेरी बहन की लडकी प्रतिमा को पानी छिंटक दी जो बीमार हो गयी है कहकर उसे अश्लील गाली गलौच कर जान से मारनेकी धमकी हुए देते डंडा से उसे हाथ, गर्दन, दाहिने जांघ में मारपीट की है जिससे उसके हाथ गर्दन दाहिने जांघ में चोट लगी है मारपीट करते समय हिना सिंग, तपस्वनी तांडी घटना को देखें सुने है
इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।