बसना

बसना: फोरलेन नेशनल हाइवे क्रमांक 53 पर पौंसरा के पास एक कार के पलटने से दो व्यक्ति की मौत

बसना: महासमुंद के बसना थाना क्षेत्र में फोरलेन नेशनल हाइवे क्रमांक 53 पर ग्राम पौंसरा के पास एक कार के पलटने से दो व्यक्ति की मौत हो गई. कार क्रमांक GJ 03 JR 4260 में दो लोग सवार थे.

इस दौरान हादसे में कार अनियंत्रित होकर पलटी मारते हुए रोड से उतर गई और करीब 100 मीटर की दूरी पर खेत में जाकर गिरी. घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. शव को पोस्ट मार्टम के लिए एम्बुलेंस से भेजा गया.

Back to top button