महासमुंद

पिथौरा टेका के पास हुआ जबरदस्त एक्सीडेंट 4 मरे 5 घायल

महासमुंद/पिथौरा 09 अगस्त। 4 मरे 5 घायल अस्पताल में भर्ती कराये गये है। थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार टाटा सूमो WB60-J-5598 में सवार मजदूर प बंगाल से महाराष्ट्र काम के लिये जा रहे थे।

राजू ढाबा के पास झपकी आने से सामने खड़ी गाड़ी से टकराने से भारत रविदास,मिथुन सिन्हा,समीर सिंह और विजय दास की मौके पर मौत हो गयी जबकि राकेश,उतपल,गोकुल सिन्हा चिरन्जीवी और ड्राइवर कृष्णा सिन्हा को गम्भीर रूप से घायल हो गये है।2 कि हालत तो ज्यादा खतरे में है।मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

मजदूरों के साथ जा रहे अर्जुन सिंग ने बताया हम लोग 3 गाड़ियों में 24 सवार मजदूर मूढ़मारी में केनाल काम मे कार्य करने भंडारा जिला महाराष्ट्र जा रहे थे।बड़े दर्दनाक हादसे में सभी मजदूर सहमे है और वापस घर जा रहे है।

तत्काल सूचना मिलने पर टीआई एन के स्वर्णकार,एएसआई नागरची,प्रधान आरक्षक के पी जयसवाल,परिहार सहित आरक्षक धनश्याम निराला ,राजेश सिदार तथा 112 टीम ने सहयोग कर सभी को अस्पताल पहुचाया गया है.

Back to top button