कलयुगी बेटे की घिनौनी करतूत बुजुर्ग मां-बाप पर सोते समय चाकू और हथौड़े से किया हमला, पिता की हुई मौत माता की हालत गंभीर

नई दिल्ली: देश की राजधानी नई दिल्ली से खबर आ रही है जहा हरिनगर के फतेह नगर में एक कलयुगी युवक ने रात में सो रहे बुजुर्ग माता-पिता पर हथौड़ी, पेचकस और चाकू से हमला कर दिया, इसके बाद वारदात के पीछे लूट का सीन दिखाने के लिए उसने घर में सामान फैला कर शोर मचाना शुरू कर दिया।
बुजुर्ग माता-पिता को खून से लथपथ हालत में परिजन और पड़ोसी अस्पताल ले गए। जहां पिता ने दम तोड़ दिया, जबकि मां की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका गंगाराम अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मीडिआ रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस जांच के दौरान मिले सबूत और बेटे के बयानों में विरोधाभास नजर आया। पुलिस ने सख्ती की तो बेटा टूट गया। हरिनगर थाना पुलिस ने हत्या और हत्या की कोशिश के तहत बेटे जसदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शेयर मार्केट में नुकसान होने पर पिता से बार-बार पैसे मांग रहा था, पैसे नहीं मिलने पर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, मृत बुजुर्ग की पहचान 65 वर्षीय सवर्णजीत सिंह के रूप में हुई है। जबकि घायल बुजुर्ग महिला का नाम अजिंदर कौर(60) है। गुरुवार देर रात करीब ढाई बजे पुलिस को डीडीयू अस्पताल से बुजुर्ग दंपती पर हमला होने की जानकारी मिली।
अस्पताल पहुंची पुलिस को पता चला कि डॉक्टरों ने सवर्णजीत को मृत घोषित कर दिया है, जबकि उनकी पत्नी की हालत बिगड़ने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें गंगाराम अस्पताल रेफर कर दिया है। पुलिस ने सवर्णजीत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज और घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू की।
बुजुर्ग दंपती के कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। उनके बेटे ने बताया कि लूटपाट के मकसद से घुसे बदमाशों ने विरोध करने पर उन पर जानलेवा कर दिया है।