पिथौरा

पिथौरा: रास्ता रोककर अश्लील गाली गलौच कर किया मार पिट

पिथौरा: देवेन्द्र ठाकुर ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है की वह ग्राम टप्पासेवैया में रहता है दिनांक 06.10.2022 के 15.30 बजे अपने दुकान से घर जा रहा था कि टप्पा चौक के पास पहुंचा था

जहां पर गांव के विजय राज पटेल, डब्बू ठाकुर, प्रहलाद सावड़े, रजिंदर सिंग खडे थे जो उसे कहां जा रहा है कहकर अश्लील गाली गालौच कर एक राय होकर हाथ मुक्का से मारपीट किये जिससे उसके गर्दन, गाल में चोंट लगा है घटना को गेदूर अग्रवाल और मोहन निषाद, देखे एवं बीच बचाव किये।

इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button