देश-विदेश

त्योहारी सीजन से सभी खाद्य तेलों के भाव में हुआ सुधार जाने पूरी खबर

नयी दिल्ली: त्योहारों की वजह से खाद्य तेलों की मांग बढ़ने के बीच बृहस्पतिवार को स्थानीय बाजार में सभी तेल-तिलहनों के भाव सुधार दर्शाते बंद हुए। दूसरी ओर रुपये में कमजोरी से भी सभी आयातित खाद्य तेलों की कीमतें बढ़ी हैं जिससे इनके भाव में सुधार आया है।

बाजार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक मलेशिया एक्सचेंज में तेजी है और शिकॉगो एक्सचेंज भी दो दिन से तेज था। हालांकि, आज इसमें मामूली गिरावट देखी गई।सूत्रों ने कहा कि गुजरात में आगामी दिवाली त्योहार के चलते और मूंगफली के भाव ऊंचे बने रहने से बिनौला की मांग बढ़ी है जिससे इनके भाव सुधार दर्शाते बंद हुए। वहीं मूंगफली की तुलना में बिनौला सस्ता पड़ने से भी इनकी मांग बढ़ी है।

सूत्रों ने कहा कि किसानों द्वारा कम दाम में बिकवाली न करने से सरसों तेल-तिलहन के भाव भी सुधार के साथ बंद हुए। दूसरी ओर सभी खाद्य तेलों की कीमतों में सुधार से भी सरसों तेल-तिलहन के भाव सुधरे हैं।

बाजार सूत्रों ने कहा कि सरकार को तेल उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए कोई ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। वहीं सरकार को विदेशों से आयात पर निर्भरता भी कम करनी होगी जिससे विदेशी मुद्रा बचेगी। इसके अलावा तिलहन उत्पादन बढ़ाने के बारे में भी सोचना चाहिए।

Back to top button