रायपुर

दिनदहाड़े नृशंस हत्या के खूनी खेल से पूरी नगरी दहली युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला…बच्ची के लिए दवाइयां लेकर जा रहा था घर…आरोपी गिरफ्तार

हरिमोहन तिवारी रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले की लौहनगरी बछेली में दिन दहाड़े नृशंस हत्या के खूनी खेल से पूरी नगरी दहल गयी। बताया जा रहा है कि 35 वर्षीय युवक अपनी बीमार बच्ची के लिए दवाइयां लेकर जा रहा था तभी हमलावर ने उस पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर हत्या कर दी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

घटना बछेली थाना क्षेत्र की है, जहां 35 वर्षीय युवक हरि तांडी अपनी बीमार बच्ची की दवाइयां लेकर एनएमडीसी बछेली ओपोलो अस्पताल से अपने घर मुंडरापारा की तरफ जा रहे थे। बीच रास्ते में अचानक उन पर किसी अज्ञात हमलावर ने ताबड़तोड़ चाकू से वार कर मौके से फरार हो गया।जिससे घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई। इधर घटना के बाद से आरोपी युवक के मौके से फरार होने की खबर लगते ही बछेली पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी।

घटना के 3 घण्टे बाद ही आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया और उससे आगे की पूछताछ कर पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है।इधर घटना के बाद से मृतक के परिजनों में शोक और आसपास के इलाके सन्नाटा पसर गया है। मृतक के भाई ने हत्या के पीछे किसी किशोर नाम के युवक का हाथ होना बताया है। साथ ही यह भी बताया कि मृतक हरि तांडी के 2 बच्चे हैं।एक बच्ची कि उम्र महज 2 साल और दूसरी की 10 साल है। घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है।

Back to top button
error: Content is protected !!