महासमुंद

आओ शिक्षा के द्वार स्कूल चले हम अभियान का किया शुभारंभ : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू

महासमुंद : आज से किसान नेता अशवन्त तुषार साहू आवो शिक्षा के द्वार स्कूल चले हम अभियान का शुभारंभ किया गया इस अभियान के तहत स्कूली बच्चों बीच पहुंच कर उनको पेन कॉपी व चॉकलेट वितरण सम्मानित किया जाएगा इस अभियान के तहत महासमुंद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों में पहुंचकर बच्चों को पेन कापी व चाकलेट बंटकर प्रोत्साहित व सम्मानित करने का काम किया जाएगा

यह अभियान का शुभारंभ 2 अगस्त जगदीश सिंह ठाकुर के जन्मदिवस पर उनके हाथों से बच्चों को पेन कॉपी व चॉकलेट बटवा कर शुरुआत किया गया है।इस अभियान के तहत पहली कड़ी में ग्राम अछोली के शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभी बच्चों को पेन कॉपी और चॉकलेट वितरण कर इस अभियान का शुभारंभ किया गया है इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह है कि कोई बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे |

इस अभियान के तहत 12वीं पास होने के बाद जो बच्चे घर से पढ़ाई करने के असमर्थ रहे उन बच्चों का कॉलेज में दाखिला करा कर उनको पढ़ाई में सहयोग करने का प्रयास किया जाएगा साथ में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल ऐतराम साहू , मार्कंडेय मैडम, बघेल मैडम ,मिथलेश साहू, जगदीश सिंह ठाकुर, राकेश निषाद, निगम निषाद, रमेश पटेल, राजेंश निर्मलकर, राजेंद्र ध्रुव खिलेंद्र यादव, भूपेंद्र टंडन, और अन्य साथी गण उपस्थित रहे |

Back to top button