बसना में सड़क हादसा: कार की चपेट में आने से युवक की मौत, चालक के खिलाफ केस दर्ज

बसना थाना क्षेत्र के ग्राम बंसुला में मनीष स्वीट्स के सामने एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें पैदल जा रहे युवक की कार की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ग्राम बंसुला निवासी विनोद बिहारी साव ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 11 अगस्त की रात करीब 10 बजे उसका भतीजा विक्रम साव, राकेश स्वीट्स से काम खत्म कर पैदल अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान गढफुलझर की ओर से आ रही इको वाहन (क्रमांक CG06 GU 5002) के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए मनीष स्वीट्स के सामने विक्रम को टक्कर मार दी। हादसे में विक्रम के सिर, कान, नाक, चेहरा और दाहिने हाथ में गंभीर चोट आई।
उसे तत्काल सरकारी अस्पताल बसना ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी चालक के खिलाफ धारा 184-LKS, 106(1)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।