महासमुंद

युवाओं ने पौधारोपण कर मनाया छत्तीसगढ़ के पहली त्यौहार हरेली का पावन पर्व

महासमुंद: नेहरू युवा केंद्र महासमुंद (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के जिला युवा अधिकारी श्री अदनान पाल के निर्देशानुसार पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेढा़पाली के आश्रित ग्राम ठूठापाली में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ के पहली त्यौहार हरेली के पावन पर्व पर पौधारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें छायादार और फलदार जैसे गुलमोहर, पीपल ,नीम ,कटहल ,आम , इत्यादि (15) पंद्रह वृक्ष तालाब के पास व बाड़ी में रोपित किए गए ।

साथ ही उसे संरक्षण का भी संकल्प लिया गया , उक्त कार्यक्रम में केदारनाथ दीवान ने कहा पर्यावरण का संरक्षण व संवर्द्धन हमारी सामाजिक, राष्ट्रीय व नैतिक जिम्मेदारी हैं। हमें पर्यावरण का दोहन करने से बचना होगा व दूसरों को भी वृक्ष लगाने व पर्यावरण की रक्षा हेतु प्रेरित करना होगा पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। वातावरण में फैल रहे इस जहर को रोकने का सबसे अच्छा उपाय यह है कि अधिक संख्या में पौधे रोपित किए जाएं। पेड़- पौधों के अंधाधुंध दोहन से यह स्थिति बनी है। उन्होंने सभी से पौधे लगाने व उनका संरक्षण किए जाने की अपील की। जिसमें मुख्य रूप से नेहरू युवा केंद्र महासमुंद से संबंध टीसीसी युथ क्लब ठूठापाली के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, शंकर दीवान, मनीष दीवान, संतोष वैष्णव, लक्ष्मी दीवान, संदीप खेमदास, कौशल , यदुनंदन, हरिहर दीवान ,देवदास , कमल , विनोद सहित ग्रामीण जनों का भी भरपूर सहयोग मिला । उक्त जानकारी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक केदारनाथ दीवान ने दी है।

Back to top button