देश-विदेश

शिक्षक भर्ती घोटाले के संबंध में राज्य में मंत्री पार्थ चटर्जी की एक करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों पर छापेमारी करते 20 करोड़ रुपये की नकदी जब्त

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में ईडी ने अर्पिता मुखर्जी छापा (ED Raid) मारा है। जिसके बाद उनके घर से 20 करोड़ कैश बरामद हुआ। इसमें 2000 और 500 के नोटों का भंडार देख ईडी अफसरों की आंखे भी चौंधिया गईं। अर्पिता मुखर्जी के और भी ठिकानों पर छापेमारी (ED Raid) की जा रही है। अर्पिता मुखर्जी बंगार सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी कही जाती हैं।

बता दें कि जानकारी के लिए बता दें कि ईडी ने कार्रवाई बंगाल शिक्षा भर्ती घोटाले मामले में की है। ईडी को अर्पिता के खिलाफ कुछ पुख्ता सबूत मिले थे जिसके बाद उनके घर पर रेड (ED Raid) मारी गई। कई घंटों की रेड में नोटों का अंबार सामने आ गया है। अभी भी जांच एजेंसी उनके घर पर ही मौजूद है।

webmorcha.com

रिपोर्ट्स के अनुसार अर्पिता मुखर्जी बीते कई सालों से साउथ कोलकाता के एक आलीशान फ्लैट में रह रही हैं. ED ने उनके घर पर छापा मारा, जहां ईडी की टीम ने 20 करोड़ रुपये कैश बरामद किया है. ईडी ने एक बयान में कहा, ‘तलाशी के दौरान, ईडी ने पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के आवासीय परिसर से लगभग 20 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की

ED ने एक बयान में आरोप लगाया, ‘इस धन के स्कूल सेवा आयोग (SSC) घोटाले से जुड़े होने का संदेह है.’ नोट गिनने वाली मशीन के माध्यम से नकदी की गिनती के लिए जांच टीम बैंक अधिकारियों की मदद ले रही है. बयान में कहा गया है कि जब्त की गई नकदी को मशीन से गिनने के लिए तलाशी दल बैंक अधिकारियों की मदद ले रहा है. ED ने कहा,अर्पिता मुखर्जी के परिसर से 20 से अधिक मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं, जिसके उद्देश्य और उपयोग का पता लगाया जा रहा है.

Back to top button