बारिश में बरगांव के गली में ग्रामवासी व आमजन को आवाजाही में हो रही परेशानी

महासमुंद/बसना.बारिश में ग्राम पंचायत बरगॉव की गलियों से निकलना मुश्किल हो गया है.गली में पानी जमा होने से कीचड़ बना हुआ है.जिससे लोगों को परेशानी हो रही है.
आपको बतादे कई साल हो गए,लेकिन आज तक ग्राम बरगॉव मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था नहीं की गई.बरगॉव की गलियां कच्ची पड़ी है, जरा सी बारिश होने पर गलियों में कीचड़ हो जाता है.जिससे उनका निकलना बहुत मुश्किल होता है.बरगांव बसना मुख्यालय से लगे 2 किमी दूरी पर लगे ग्राम पंचायत बरगांव की सड़क किचड़ से सराबोर है । गांव के आकाश साहू,अनुज कुमार,अश्विनी भोई;लिकेश भोई,निर्मल यादव,मिलन यादव और भी मोह्हले वाले ने बताया की जब से बरगांव ग्राम बसा है.इस यह मार्ग बरसात में कीचड़ से सराबोर रहता है.बरसात दे दिनों गांव में बरसात का पानी जाम होने के कारण वाहनों का चलना तो दूर हितग्राहियों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ग्राम बरगांव के गली के शुरू से लेकर बिच हिस्सा पूरी तरह से दलदल में तब्दील हो गया है कुछ महीने पहले ग्राम बरगॉव के कुछ जगह पर सी सी रोड निर्माण हुआ था.ओ भी नाली निर्माण नहीं होने के कारण सी सी रोड भी कीचड़ से सराबोर हैगांव वाले ने ये भी बताया की गली का हालत इस कदर बदतर हो चुकी है कि वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है.बरसात के दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ज्ञात हो कि उक्त गली से होकर रोजाना किसानों का खेत एवं आमजनआपमें कामकाज के लिए जाना होता है सूखे में तो किस तरह लोग आना-जाना कर लेते हैं मगर बरसात में लोगों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पढ़ रहा है.
साइकिल ,मोटरसाइकिल कीचड़ में फंसने से उसे पार करना मुश्किल हो जाता है। लोग इस गली से होकर पैदल गुजरने से भी कतराते हैं। ग्राम पंचायत बरगॉव के आसपास के मार्ग में गंदगी बहुत ही ज्यादा फैली हुई है इसी के चलते ग्रामवासी डेंगू जैसे बीमारियों का सामना भी कर सकते हैं
इस संबंध में ग्राम पंचायत बरगांव सरपंच श्रीमती चंद्रमती नेताम बताया कि गांव के कुछ लोग मुझे फोर फ़ोन किए थे की गांव के गली में किचड़ हो गया है तब मैंने जिस मार्ग में कीचड़ हुआ था उस जगह पर मिट्टी डलवाए हैं और सूखने के बाद वहां मुरूम या गिट्टी डलवाएंगे.
आपको बतादे बरगॉव गांव वालों ने पिछले कार्यकाल में ग्राम पंचायत बरगांव के सरपंच के पास जाकर गली कांक्रीटीकरण के मांग किये थे गांववाले ने ये भी बताया की कई साल से स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर शासन प्रशासन तक की जा चुकी है परंतु ध्यान नहीं दिया जा रहा है.