छत्तीसगढ़

प्रदेश में सम्पुर्ण लॉकडाउन दर्जन भर जिलों में प्रभावी..अधिकतर जिलों में लॉकडाउन दस दिनों का

हरिमोहन तिवारी रायपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ने के साथ धीरे धीरे पूरा प्रदेश लॉकडाउन की ओर बढ़ रहा है, अभी प्रदेश के रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, बालोद, कोरिया, कोरबा के बाद भाटापारा- बलौदाबाजार जिले में लॉकडाउन प्रभावी हो गया है।

प्रदेश के अधिकांश जिले कोरोना संक्रमण से जूझ रहे है, सरकार ने लॉकडाउन का फैसला जिला कलेक्टरो पर छोड़ दिया है जिसके बाद जिला प्रशासन कंटेटमेंट जोन घोषित कर लॉकडाउन लगा रहे है। अधिकतर जिलों में लॉकडाउन दस दिनों का है, इन दिनों में सभी सरकारी गैरसरकारी कार्यालय, दुकाने, बाजार, ट्रांसपोर्ट और आवाजाही बंद रहेगी। जिलों की सीमाएं सील कर दी गई है, एक जिले से दूसरे जिले जाने इ पास लेना आवश्यक होगा।

इस दौरान अनुमति प्राप्त वैवाहिक कार्यक्रम ही होगा जिसमे दस लोगो से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते। वही शोक कार्यक्रम में दस लोगो को शामिल होने की अनुमति है। कोरोना संक्रमण की बढ़ते रफ़्तार के अनुसार आने वाले दिनों में और भी जिलों में लॉकडाउन हो सकता है।

बाहर निकलने के लिए बनवाना होगा ई-पास

किसी जरूरी कार्य से जिले से कहीं आने-जाने वाले यात्रियों को ई-पास बनवाना होगा।छात्रों को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, और टेलीकॉम, हॉस्पिटल, कोरोना ड्यूटी में लगे कर्मचारी का ID कार्ड पास के रूप में मान्य होगा।कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए आधार कार्ड और मेडिकल दस्तावेज मान्य होगा। आपात स्थिति में 4 पहिया वाहनों में ड्राइवर सहित 3, ऑटो में ड्रावर सहित 3, दो पहिया में अधिकतम 2 लोगों को अनुमति होगी।

Back to top button