महासमुंद

महासमुंद : वन नेशन वन राशनकार्ड : अप्रैल माह से जिले के सभी 590 उचित मूल्य की दुकानों के द्वारा ई-पाॅस मशीन के माध्यम से राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है

महासमुंद: खाद्य अधिकारी ने बताया कि ‘‘वन नेशन वन राशनकार्ड‘‘ के अंतर्गत माह अप्रैल 2022 से जिले में संचालित समस्त 590 उचित मूल्य की दुकानों के द्वारा ई-पाॅस मशीन के माध्यम से राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है।

ई-पाॅस मशीन में राशन कार्डधारी परिवार के मुखिया अथवा परिवार के सदस्य का अंगूठा के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण किया जाता है तथा आधार प्रमाणीकृत होने के पश्चात् दुकान का विक्रेता ई पास मशीन में शासन द्वारा निर्धारित पात्रता अनुसार हितग्राही को प्रदाय की जा रही राशन सामग्री की मात्रा दर्ज करता है।

उक्त कार्यवाही पूर्ण होने के पश्चात् ई-पाॅस मशीन से खाद्यान्न पावती की पर्ची प्रिंट होकर निकलती है। जिसमें मुख्यतः हितग्राही का नाम, राशनकार्ड क्रमांक, आबंटन माह, वितरण दिनांक, वितरित वस्तु का नाम, मात्रा, दर एवं कीमत तथा संपूर्ण राशि दर्ज रहती है।

उन्होंने जिले के सभी राशनकार्डधारी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे उचित मूल्य की दुकान से राशन सामग्री प्राप्त करने के पश्चात् विक्रेता से ई-पाॅस मशीन से निकली खाद्यान्न पावती पर्ची प्राप्त कर पर्ची में दर्ज सामग्री की मात्रा एवं राशि का उन्हें प्राप्त सामग्री तथा उनके द्वारा विक्रेता को प्रदाय की गई राशि से अवश्य मिलान करें।

Back to top button
error: Content is protected !!