अपराधपिथौरा

डुमरपाली में हुये अंधे कत्ल का खुलासा, मृतक के भतिजा व भाभी ही निकले घटना का मास्टर माइंट

महासमुंद/पिथौरा। दिनांक 20.04.21 को मृतक गिरधर बरिहा पिता जधु बरिहा उम्र 35 वर्ष सा. डुमरपाली जिला महासमुन्द की हत्या मामले में थाना पिथौरा में मर्ग क्रमांक 35/2021 धारा 175 जा.फौ. कायम कर जांच में लिया गया था। पुलिस अधीक्षक महासमुन्द प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के द्वारा उक्त हत्या को गंम्भीरता लेते हुये सायबर सेल की टीम व थाना पिथौरा की पुलिस टीम को आरोपियों को पकडने हेतु निर्देशित किया गया था।

उक्त टीम को जांच दौरान मृतक के परिजन दुर्योधन बरिहा, अपचारी बालक, सावित्री बरिहा गवाह मूलचंद बरिहा का कथन लिया गया जिन्होने बताये कि मृतक गिरधर बरिहा शराब पीने का आदी है शराब पीकर रोजाना घर में लडाई झगडा गाली गलौच करते रहता था। दिनांक 20.04.2021 को करीब दोपहर 1ः30 बजे मृतक अपने घर के पास शराब पीकर गाली गलौच कर घर वालों को जान से मार दूंगा कहकर भगा रहा था उसी समय अपचारी बालक की मां जंगल से आई तो उसको भी गाली गलौच करने लगा.

इसी बात को लेकर अपचारी बालक गुस्से में होकर अपने चाचा गिरधर बरिहा से लकडी डण्डा को छिनकर तीन चार डण्डा सिर, चेहरा व सीना में मारा मारते समय सावित्री गिरधर को पकड रखी थी जिसे छुडा कर गिरधर बरिहा घर से भागते हुये घर के सामने गली में गिर गया जिसके नाक,कान,मुह,सिर से खून निकल रहा था जिसे ईलाज हेतु सी एच सी पिथौरा लेकर आये थे. ईलाज के दौरान गिरधर बरिहा का मृत्यु हो गया जांच पर अपचारी बालक व आरोपीया श सावित्री बरिहा पति दुर्योधन बरिहा उम्र 37 वर्ष साकिनान डुमरपाली थाना पिथौरा जिला महासमुन्द के विरूध्द अपराध धारा 302, 34 भादवि. का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पुलिस) पिथौरा श्री पुपलेश पात्रे के निर्देशन में थाना पिथौरा प्रभारी निरीक्षक केसव राम कोसले, सउनि. सिकन्दर भोई, कौशल साहू, साइबर सेल के आर. देव कोसरिया, शैलेन्द्र ठाकुर, हीरालाल मिश्रा, मआर. संकुतला ध्रुव द्वारा की गई है।

Back to top button