बसना

बसना:स्कूल टॉपर बच्चों का प्राचार्य ने किया सम्मान 4 बच्चों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किया 56 प्रतिशत विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण

बसना: छ ग मा शि म ने सत्र 2024 का 10वीं एवं 12 वीं का परिणाम घोषित कर दिया है। इस वर्ष भी स्वामी आत्मानंद विद्यालय बसना का बोर्ड परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा । 10 वीं का पास प्रतिशत 82 वहीं 12वीं का पास प्रतिशत 90 रहा है।

कक्षा 10 वीं कुल 49 विद्यार्थियों में से 26 विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान हासिल किया है। दसवीं में कुमारी तेजस्विनी साव 94 मोहाराज धराई 92 ,कुमारी आसना पति 91 एवं तस्मिया खान 91 प्रतिशत अंकों के विद्यालय में सर्वोच्च अंक हासिल किया है। कक्षा 12 वीं में प्रथम स्थान कुमारी वर्षा बारिक 86 ,द्वितीय स्थान निधि अग्रवाल 78 एवं तृतीय स्थान पितांबर साव 77 ने हासिल किया ।

प्राचार्य ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर संकुल समन्वयक त्रिकांत बाघ, वारिश कुमार एवं विद्यालय के प्रधान पाठक हेमंत दास, हरिराम साव सहित विषय शिक्षक /शिक्षिका और उनके पलक भी मौजूद थे।

Back to top button