बसना

बसना: जनता कांग्रेस जे प्रत्याशी डॉ.अनामिका पाल विधानसभा क्षेत्र का कर रहे लगातार जनसंपर्क

देशराज दास: बसना विधानसभा क्षेत्र के जनता कांग्रेस जे प्रत्याशी डॉ.अनामिका पॉल अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामवासियों से मिलते जुलते और सभी लोगों का हालचाल लेते हुए विधानसभा क्षेत्र का जनसंपर्क कर रहे है.

बसना विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 40 जनता कांग्रेस जे के प्रत्याशी डॉ. अनामिका पाल ने जनता कांग्रेस राज तंत्र धनत़ंत्र के विरोध में लोकतंत्र को लेकर मैदान में उतर रही है। बसना विधानसभा क्षेत्र में आम जनता की मूलभूत समस्याओं, सड़क, पानी, बिजली, किसानों,आम मजदूर साथियों, युवा साथियों महिलाओं को समस्या को लेकर चुनाव मैदान आई हैं। जनता कांग्रेस जे के प्रत्याशी डॉ. अनामिका पाल ने बताया समाज सेवा मेरा मुख्य उद्देश्य रहा है। लगातार आम जनता के हित में कार्य करते हुए गांव गांव जाकर संपर्क कर रही हूं।

डॉ. अनामिका पाल ने कहा कि अमित जोगी ने शपथपत्र भर छत्तीसगढ़ की जनता के हित में विधानसभा चुनाव 2023 में जनता सरकार बनने के बाद अपने पिता स्वर्गीय अजीत जोगी के सपनों पूरा करने, गरीबी के लिये, 10 कदम उठाऊंगा । अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अतिथि के सामन्य वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को स्वयं का रोजगार बनाने के लिए आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को मजबूत बनाने की बात कही

 

Back to top button