सरायपाली: अष्टप्रहरी नाम यज्ञ समापन में सम्मिलित हुए-प्रखर

सराईपाली वार्ड नंबर 9 में समस्त वार्ड वासीयो द्वारा अष्टप्रहरी कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न अंतर्राजीय कीर्तन मंडलियों ने आयोजन में हिस्सा लिया,जिसके समापन एवं बैठकी में संगम सेवा समिति के संस्थापक प्रखर अग्रवाल सम्मिलित हुए एवं भगवान का आशीर्वाद प्राप्त कर छेत्र की मंगल कामना के लिए प्रार्थना किए अपने उद्बोधन में श्री अग्रवाल ने जय श्री राम के नारे के साथ सर्वप्रथम आयोजन समिति एवं वार्ड वासीयो को आमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया एवं वार्ड वासीयो को यह अस्वासन दिया की संगम सेवा समिति सामाजिक धार्मिक कार्य के लिए सदैव आपके साथ है प्रथम दिन कलश पूजन यात्रा के साथ अष्टप्रहरी हरे राम हरे कृष्ण कीर्तन का आरंभ किया गया,एवं द्वितीय दिन पूर्णाहुति देकर बैठकी भजन का आयोजन किया गया कार्यक्रम में संगम सेवा समिति के संस्थापक प्रखर अग्रवाल के साथ समिति के सदस्य तुषार सेन,प्रखर शर्मा,तरुण गड़तिया,अभिनय शाह भी उपस्थित रहे