युवा समाजसेवक बना क्षेत्र का यूथ आइकॉन जिले के युवा वर्ग में सबसे ज़्यादा फेसबुक पेज फ्लोवर

सरायपाली. क्षेत्र का युवा समाजसेवक और पुलिस कर्मचारी पुरूषोत्तम प्रधान को समाजसेवा क्षेत्र में काफ़ी प्रसिद्धि मिला है, जिले के युवा वर्ग में सबसे ज़्यादा प्रसिद्ध व इनके फेसबुक पेज फ्लोवर में पहले नम्बर पर है, बता दें कि पुरूषोत्तम प्रधान का रूचि शुरुआत से ही समाजसेवा के दिशा में रहा, इन्होंने सन् 2013 में रक्तदान सेवा समिति, छत्तीसगढ़ नाम से रक्तदान क्षेत्र के कार्य करने वाली एक समाजसेवा समिति का निर्माण किया था जो समिति आज पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में ब्लड के ज़रूरतमंद मरीजों को निःशुल्क ब्लड अथवा रक्तदाता उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है.
समिति के 150 संचालक और 60 हजार रक्तदाता इस सेवा अर्थात् मुहिम में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें रहें हैं, इस समाजसेवी संस्था के संस्थापक हैं पुरूषोत्तम प्रधान जो पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में सन् 2013 से अब तक 82936 ब्लड के ज़रूरतमंद मरीजों को निःशुल्क ब्लड अथवा रक्तदाता उपलब्ध करा चुके हैं, युवा समाजसेवक के नाम से जिले प्रसिद्ध पुरूषोत्तम प्रधान के फेसबुक पेज फ्लोवर संख्या पांच हजार से पार हो चुके हैं जो ज़िले में युवा वर्ग फ्लोवर में सबसे ज्यादा है.
यूथ आइकॉन तौर पर समाजसेवा क्षेत्र में युवाओं के प्रेरणास्त्रोत बन चुके हैं, युवा वर्ग इन्हें देखकर समाजसेवा दिशा में काम करने के लिए प्रेरित होते हैं और ब्लड के ज़रूरतमंद मरीजों को निःशुल्क ब्लड अथवा रक्तदाता उपलब्ध कराते आ रहें हैं इसलिए क्षेत्र के लोग इन्हें ब्लड वाले बाबा के नाम से भी जानते हैं, रक्तदान के क्षेत्र साथ-साथ यह अन्य क्षेत्र में जनसेवा करते हैं,
क्षेत्र के लोग इन्हें सहयोग की अपेक्षा करते हैं और यह निस्वार्थ भाव से लोग का सहयोग जितना हो सकें करते हैं, यह युवाओं को समाजसेवा से प्रेरित करने के लिए अपने फेसबुक पेज और अन्य सोशल मीडिया साइट्स के माध्यम से जनसेवा प्रेरणा संदेश जैसे – विडियो, लेख, आर्टिकल देते रहते हैं जो समाज में एक सकारात्मक ऊर्जा मिलता है, समाज में सकारात्मक संदेश के नाम पर युवा वर्ग इनके पेज पोस्ट को बहुत फ्लो करते हैं एवं युवाओं को सोशल मीडिया साइट्स का सदुपयोग अर्थात् सोशल मीडिया का उपयोग समाजसेवा एवं सकारात्मक दिशा में हेतु करने का अपील भी करते हैं।