अपराधछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: मेले देखने गयी युवती से हुए गैंग रेप मामले में फरार चल रहे 2 आरोपियों की गिरफ्तारी

जशपुर। नवम्बर महीने में अपने प्रेमी के साथ मेले देखने गयी युवती से हुए गैंग रेप मामले में फरार चल रहे 2 आरोपियों की गिरफ्तारी हो गयी है। दोनो आरोपी घटना के दिन से फरार चल रहे थे। कुनकुरी पूलिस लगातार इनकी खोजबीन कर रही थी ।

घटना बीते 28 नवम्बर को कंडोरा मेला के दिन की है। इस मामले में पूलिस ने बताया कि 27-28 नवंबर की दरमि्यानी रात को अपने प्रेमी के साथ कंडोर मेला देखने गयी थी कि रात्रि करीबन 1-2 बजे अपने प्रेमी के साथ मेला ग्राउंड से कुछ दूर तालाब के पास बैठे थे कि 04 अज्ञात लड़को के द्वारा पीड़िता के प्रेमी को डरा धमका कर वहां से भगा दिया गया।

उसके बाद पीड़िता को अज्ञात लड़को के द्वारा जबरन उठा कर कुछ दूर ले गए और बारी-बारी से दुष्कर्म किया गया जिस पर थाना कुनकुरी में धारा 376 घ भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया एवं अज्ञात व्यक्तियों का पता करके 29 नवंबर को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। 2 फरार आरोपियों का लगातार पता तलाश किया जा रहा था, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबाव बनाने से आरोपी शिवा विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी भुरसा थाना कुनकुरी, नंदकिशोर चौहान 28 वर्ष निवासी भुरसा के द्वारा आत्मसमर्पण करने से दोनों फरार आरोपियों को विधिवत गिफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया ।

थाना कुनकुरी में आरोपियों के विरूद्ध धारा 376 D भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया था । प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में उ.नि. भास्कर शर्मा, स.उ.नि. बैजंती किण्डो, आरक्षक अमित एक्का , प्रधान आरक्षक तुलेश्वर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

Back to top button
error: Content is protected !!