बसना

बसना: कबड्डी प्रतियोगिता के खिलाड़ियों का बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ प्रदेश सदस्य भाजपा नेता डॉ.एन.के.अग्रवाल ने बढ़ाया उत्साह

बसना: महासमुंद जिले के ब्लॉक बसना के ग्राम केवंटापाली में अंतर्राज्यीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ प्रदेश सदस्य एवं अग्रवाल नर्सिंग होम बसना संचालक डॉ.एन.के.अग्रवाल शामिल हुए.  कबड्डी प्रतियोगिता आयोजक समिति सदस्यों एवं ग्रामवासियों ने डॉ.एन.के.अग्रवाल एवं अतिथियों का पुष्पहार व श्रीफल से स्वागत किया।

डॉ.एन.के.अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और मैच के लिए सिक्का (टॉस) उछालते कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए खेल जरूरी है. खेलों को हार जीत की भावना से नहीं बल्कि खेल भावना से खेलना चाहिए. पढ़ाई के साथ साथ जीवन में खेलों का बहुत महत्व है. इससे शारीरिक विकास होता है।

कबड्डी प्रतियोगिता में पहला स्थान में सोनी पथ हरियाणा,दूसरा स्थान पर बिलासपुर ,तीसरा स्थान आमाभावना, चौथा स्थान परवल हरियाणा ने मैच जीता।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी, ओम प्रकाश चौध, सोमनाथ पांडे, जितेंद्र त्रिपाठी, नवीन साव, नंदकुमार साहू, परदेसी पटेल, कामेश्वर सोनी, हेमचंद साहू, माधव साहू, एवं ग्रामीणजन व क्षेत्रवासी उपस्थित थे.

Back to top button