बसना

बसना: प्राथमिक विद्यालय करनापाली के प्रभारी प्रधान पाठक वीरेंद्र कुमार कर को मिले मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार से प्राप्त राशि 5000₹ को उन्हीं बच्चों के लिए स्वेटर लेने का निर्णय लिया

बसना विकास खंड अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक विद्यालय करनापाली के प्रभारी प्रधान पाठक वीरेंद्र कुमार कर को मिले मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार से प्राप्त राशि 5000₹ को उन्हीं बच्चों के लिए स्वेटर लेने का निर्णय लिया गया परंतु विद्यालय के 75 बच्चों के लिए प्राप्त राशि से खरीद पाना संभव नहीं था जिसे स्व प्रेरित होकर प्रदीप गुप्ता (देशबंधु संवाददाता, प्रमुख टस्टी गायत्री परिवार सरायपाली)द्वारा बाकी की राशि को देने का निर्णय लिया गया,इसी तरह गंगाधर नेताम, वृंदावन दीवान, ताराचंद साहू जनपद सदस्य बसना आदि के द्वारा भी कापी पेन शीश आदि दिया गया। इस तरह सभी बच्चों को एक एक स्वेटर कापी पेन शीश दिया गया।

साथ ही साथ विद्यालय के बुजुर्ग रसोइया ननकी बाई यादव जी को विदाई दिया गया।इसके अलावा वीरेंद्र कुमार कर जी का जन्मदिन भी मनाया गया।कार्यक्रम में बच्चों की शिक्षा में चल रहे प्रयास को एल सी डी टीवी के माध्यम से शिक्षक गिरधारी साहू जी के के द्वारा दिखाया गया जिसमें कक्षा पहली के बच्चों द्वारा करोड़ों तक की संख्या को आसानी से पढ़ ले रहे हैं वही बच्चों की अंग्रेजी में भी एक अच्छा प्रयास चल रहा है।

कार्यक्रम में उपस्थित विकास खंड शिक्षा अधिकारी जेआर डहरिया सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी लोकेश्वर सिंह कंवर बद्री विशाल जोल्हे,पूर्णानंद मिश्रा संकुल समन्वयक गिधली, श्याम कुमार भाई संकुल प्रभारी हाई स्कूल ढूटीकोना, इंदर पटेल संकुल समन्वयक ढूटीकोना, सरपंच खीरसागर पटेल, विकास महापात्र, खीरसागर पटेल व्याख्याता , विवेक शर्मा यूएस पटेल ,बलदेव मिश्रा फिरोज मलिक प्रेमनाथ प्रधान, अमित कुमार चौरसिया ,उस्ताद अली हनुमान आदि अतिथियों ने संक्षिप्त में अपना अपना उद्बोधन दिया ।

ग्रामीणों में संतलाल यादव सुरीत नेताम , हेमचरण सिदार , महेश पटेल, कार्तिकमती मीरा सिदार सीमा पटेल मालती नेताम आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रमुख गिरधारी साहू जी ने दी।

Back to top button