महालक्ष्मी पूजा कार्यक्रम में छोटेपटनी पहुंचे नीलांचल के संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल

छत्तीसगढ़ भूमि डेस्क : महालक्ष्मी कार्यक्रम में छोटेपटनी पहुंचे नीलांचल के संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल
गाजे-बाजे के साथ हुआ भव्य स्वागत
बसना विधानसभा के ग्राम छोटेपटनी में बोलबम सेवा समिति के द्वारा 21 वर्ष से आयोजित महालक्ष्मी पूजा कार्यक्रम में श्री सम्पत अग्रवाल, संस्थापक नीलांचल सेवा समिति एवं पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत बसना पहुंचे।
ग्राम के मुख्य द्वार से आतिशबाजी करते हुए गाजे-बाजे के साथ ग्रामीणों ने श्री सम्पत अग्रवाल का आत्मीय स्वागत किया। श्री अग्रवाल ने माता लक्ष्मी जी से ग्रामवासियों की मंगलकामना की।
इस दौरान पूजन कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू, सेक्टर प्रभारी खोलबाहरा निराला, उपेंद्र साव,जनपद सदस्य प्रतिनिधि लाला अमरनाथ कैवर्त, मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, गढ़फुलझर सोसायटी समिति अध्यक्ष शिव किशोर साहू, महेन्द्र प्रधान, रवि चौहान, बोल बम सेवा समिति अध्यक्ष महेन्द्र पटेल, बृजसिंग नेताम, प्रताप साव, कृष्ण चन्द निषाद, चित्रसेन नेताम, भुरऊ पटेल, रूपानंद पटेल, ताराचंद पटेल, अनिल पटेल, दीलिप कुमार निषाद, सागरचंद पटेल, देवाराम निषाद, शंकरलाल निषाद, भोगसिंह सिदार, सुरज लाल निषाद, उद्धव यादव, संपत चौहान समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
———-