कौमी एकता दिवस में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन

नेहरू युवा केंद्र महासमुंद राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई भंवरपुर जिला शोतोकान कराते संघ महासमुंद के संयुक्त तत्वाधान में नेहरू युवा केंद्र महासमुंद के जिला युवा अधिकारी अदनान पाल, डॉ मालती तिवारी के निर्देशानुसार प्राचार्य जेपीएस नेताम शाबाउमावि भंवरपुर एन.के.दीवान कार्यक्रम अधिकारी रासेयो एवं केदारनाथ दीवान एन.वाई.वी.नेहरु युवा केन्द्र महासमुंद के मार्गदर्शन में कौमी एकता दिवस का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि करूणाकर उपाध्याय ( आईटी सेल जिला संयोजक महासमुंद) ने बताया कि यह दिवस हमारे देश के विभिन्न जातियों धर्मों और संप्रदायों को एक साथ लाने का कार्य करता है.
क्योंकि हम सब भारतीय एक दूसरे से भिन्न होकर के भी एक ही है तथा हमारी असली पहचान हमारी राष्ट्रीयता है तो वहीं उपेंद्र प्रधान ( जिला शोतोकान कराते संघ महासमुंद) ने एकता दिवस पर अपना संक्षिप्त विचार रखते हुए बताया कि भारत बहुल विविधता वाला एक अनूठा देश है और लोगों के बीच प्रेम एकता शांति सुव्यवस्था और भाईचारे को बढावा देना अत्यंत महत्वपूर्ण है ताकि पूरा राष्ट्र एक साथ खड़ा हो सके । तो वहीं के एन के दीवान ने भी अपना संक्षिप्त विचार रखते हुए एकता दिवस के बारे में
जानकारी दिए तथा हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में सब भाई भाई का नारा दिया कार्यक्रम में अतिथि के रूप में रोहित शर्मा व जिला शोतोकान कराते संघ के पदाधिकारी खिलेश बरिहा राज साहू दूर्गाशंकर श्रीवास हरिशंकर देवांगन जगन्नाथ साहू मिनेश बरिहा कुमार दास एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शाबाउमावि भंवरपुर के रासेयो स्वंय सेवक में गुणसागर पटेल कृष्णा त्रिपाठी सुमित कालसा कमलेश पटेल योगेश पटेल खेल कुमार देवांगन योगेश्वरी खिलेश मानिकपुरी तरुण सिदार चूड़ामणि राय कौशल सिदार देवदास इत्यादि 55 स्वयं सेवक उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
एकता दिवस के अवसर पर विभिन्न खेलो का आयोजन भी किया गया जिसमे ऐसे कैसे खेल में प्रथम चूड़ामणि राय द्वितीय कौशल सिदार तृतीय गुणसागर दूसरा खेल कितने भाई कितने में प्रथम हरप्रसाद देवांगन द्वितीय तृतीय चूड़ामणि राय रहे वही युवतियों में रंगोली प्रतियोगिता के प्रति काफी जबरदस्त उत्साह रहा जिसमें रंगोली में प्रथम पूनम वंशिका करिश्मा ( सेल्फ डिफेंस कोविड -19 ) द्वितीय प्राची देवांगन मल्लिका सोनी( गूरू नानक जी ) तृतीय पिंकी यादव दीपांजली (श्री कृष्ण) एवं सांत्वना पुरस्कार में भारती नायक भारती पटेल जानकी राणा रहे सभी विजेताओं को ट्रॉफी मेडल व शील्ड व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया तथा कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा करूणाकर उपाध्याय ने की एवं सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं उन्हें एकता के सूत्र में बांधने का प्रयास किया उक्त जानकारी एनवायव्ही केदारनाथ दीवान दी है