महासमुंद

भाजपा का प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर आरोप स्वास्थ कर्मियों,पुलिस व राजस्व के समस्त कर्मचारियों की सेवा पर सवाल : अंकित

बागबाहरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के प्रथम अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेसी अंकित बागबाहरा ने आज भाजपा के अपने घर पर बैठ कर कांग्रेस सरकार की कोरोना रोकथाम में असफलता को लेकर जो रुदाली का रुदन किया जा रहा है असल में वो डॉ रमन के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के पिछले 15 साल की विफलता को छुपाने का असफल प्रयास है और सवाल भी खुद डॉ रमन सिंह से है कि क्यों डॉ रमन सिंह ने 2003 से 2018 के कार्यकाल में जनता द्वारा दिये गए 15 साल में भी छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी मजबूत नही की कि आज कोरोना महामारी से लड़ने में स्वास्थ विभाग भाजपा की नजर में फेल हो रहा है ।

अंकित बागबाहरा ने भाजपा पर वर्तमान कोरोना संक्रमण के खतरनाक दौर में भी स्वास्थ कर्मियों,पुलिस विभाग,राजस्व विभाग के द्वारा अपनी जान की परवाह किये बगैर,जिसमें कई लोगों की मौत भी इसी कार्य को करते करते हो गयी , उसके बावजूद उनकी दिन रात की जा रही मेहनत को भाजपा ने आज लज्जित और अपमानित किया है ।

अंकित बागबाहरा ने कड़े शब्दों में आरोप लगाते हुए कहा कि असल में भाजपा की नेतागिरी अभी खतरे में पड़ गयी है इसकारण वो अनर्गल प्रलाप कर रहे है क्यों कि लगभग सवा करोड़ युवाओं को माननीय भूपेश बघेल द्वारा मुफ्त टीके की घोषणा से भाजपाइयों के होश उड़ा दिए है ।

छत्तीसगढ़ ने भाजपा को 9 सांसद दिए पर पिछले साल उन्होंने छत्तीसगढ़ को एक फूटी कौड़ी नही दी, अभी बमुश्किल कुछ लाख रुपये कुछ सांसद 2019 के बचे पैसे से दे पाए है । भाजपाइयों को चाल चैरित्र तो उसी दिन उजागर हो गया था जब गुजरात में भाजपा नेता के पास 5000 रेमडीसीवर इंजेक्शन मिले और महाराष्ट्र के 60000 रेमडीसीवर इंजेक्शन की काला बाजारी करते पकड़े जाने पर उसे छुड़ाने खुद महाराष्ट्र के भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री पहुंच जाते है ।

अंकित ने आरोप लगाया कि आज पूरे प्रदेश में चिकित्सा की जो काला बाजारी हो रही है वो रमन राज में खोले गए कुछ अस्पतालों के मालिकों के द्वारा ज्यादा हो रही है और रमन सिंह उसपर चुप है ।अंकित ने आरोप लगाया कि आज केंद्र सरकार पर सरवोच्च न्यायालय ने भी कह दिया कि ये राष्ट्रीय आपातकाल है और मोदी बंगाल के चुनाव में व्यस्त रहे और वरचुअल भाषण देते रहे,इनके केंद्रीयमंत्री तक लोगों को ऑक्सिजन सीयलेंडर देने की गुहार कर रहे है,भाजपा विधायक तक कोरोना के इलाज के अभाव में उत्तरप्रदेश में दम तोड़ रहे है,मोदीजी की स्वयं की लोकसभा में लाशों का अंबार लग चुका है और वो आज भी सिर्फ काम की बात छोड़ मन कि बात करने में लगे है ।

अंत में अंकित ने सारे स्वास्थ कर्मियों , पुलिस के जवानों,राजस्व विभाग के कर्मचारियों से हांथ जोड़ कर भाजपाइयों द्वारा लगाए जा रहे झूठे आरोपों पर माफी मांगी और कहा कि ऊपर वाले कि लाठी में देर है पर अंधेर नही और 15 साली मुख्यमंत्री रहे डॉ रमन सिंह को सुझाव दिया कि जब आप सारे भाजपाई कोरोना काल में चंदा मांगने निकल सकते है, पार्टी का स्थापना दिवस मना सकते है तो क्या कोरोना में पीड़ितों को मदद नही पहुंचा सकते,डॉ रमन उनके दामाद डॉ पुनीत गुप्ता मरीजों का मुफ्त इलाज नही कर सकते , केंद्र द्वारा कोरोना वैक्सीन की कीमतें 150 रुपये निर्धारित नही करवा सकते, केंद्र से कोरोना में मदद हेतु ट्रैन में आइसोलेशन सेंटर उपलब्ध नही करवा सकते ,रेमडीसीवर इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध क्यों नही करवा सकते,वेंटिलेटर मात्र दिया था 69 उसमें भी 56 खराब क्या इतनी है छत्तीसगढ़ की जनता ।

Back to top button