Uncategorized

प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी सड़क खोदकर किया नष्ट, जगह-जगह बन गए गहरे गड्‌ढे

महासमुंद: नगर पालिका महासमुंद शहर के सड़क मार्ग के बीच मे बग्गा स्टोर के पास । सड़क के बिचो-बिच से ही केबल माफिया के द्वारा गड्ढा खाेदकर बड़े-बड़े गड्ढों में बदल दिया है। यहां बिच सड़क किनारे तक करीब 2-3 फीट गहरे गड्ढे हो गए हैं। दिन या रात इस रोड से हजारों संख्या में बस, ट्रक, कार, गाड़ियां गुजरती है छोटी गाड़ी मोटरसाइकिल वाले लोगों को रोज परेशानी के बीच से निकलना पड़ता है।थोड़ी सी भी लापरवाही बरती तो वाहन सीधे गड्ढे में जाकर गिर कर कई हादसों का शिकार हुए हैं ।

इसके जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी मौन होकर कुंभकरण की नींद से सोए हुए हैं. शहर में कई स्थानों पर अवैध सड़क खुदाई करके बड़े-बड़े गड्ढे बना दिए गए हैं। आज यह गड्ढे लोगों के लिए जान जोखिम में डाल रहे हैं।साथ ही बिच सड़क खोदकर कर केबल डाली गई। जो कि खुदाई के कारण कई जगह निशान भी बने हुए हैं। इन पर जिम्मेदार अफसरों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!