बसना

बसना: नीलांचल भवन बसना से बंसुला तक हजारों की संख्या में सैकड़ों मोटरसाइकिल में बाईक रैली,बंसुला में जा पाठ करके नए कार्यालय का उद्घाटन किया गया, देखे वीडियो

नीलांचल सेवा समिति नर सेवा नारायण सेवा

बसना: सर्वप्रथम तो बसना के शहीद वीर नारायण सिंह चौक पर जबरदस्त आतिशबाजी की गई। तत्पश्चात संपत अग्रवाल अपने निलांचल कार्यकर्ताओं के साथ बंसुला के लिए प्रस्थान हुए। आपको बता दें नीलांचल भवन बसना से बंसुला तक हजारों की संख्या में सैकड़ों मोटरसाइकिल में बाईक रैली बड़ी धूमधाम से निकाली गई।

बंसुला पहुंचने पर सबसे पहले तो निलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं संरक्षक संपत अग्रवाल का कीर्तन ढोल नगाड़े भजन कीर्तन एवं डीजे के साथ जय जगन्नाथ स्वामी जय नीलांचल का जयकारा लगाते हुए समस्त क्षेत्रवासियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। बंसुला मे निलांचल सेवा समिति का नया सेक्टर बड़े जोश और उत्साह के साथ जनहित कार्य के लिए शुभारंभ किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।

तत्पश्चात संपत अग्रवाल के द्वारा फीता काटकर एवं श्री जगन्नाथ स्वामी जी के पूजा पाठ करके नए कार्यालय का उद्घाटन किया गया। संपत अग्रवाल के द्वारा आम जनता को संबोधित करते हुए नीलांचल सेवा समिति के माध्यम से आम जनता के सुख दुख में साथ देने का वादा किये।एवं क्षेत्रवासियों को श्रीफल एवं वस्त्र परिधान से सम्मानित किये। क्षेत्रवासियों से एवं बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लिये, नीलांचल सेवा समिति के जनहित कार्य से लोग इतने खुश नजर आ रहे हैं कि हर क्षेत्र में नीलांचल सेवा समिति का गुणगान किया जा रहा है और लोग लगातार नीलांचल सेवा समिति से जुड़ते जा रहे हैं.

नीलांचल सेवा समिति सेक्टर कार्यालय बंसुला के शुभारंभ के शुभ अवसर पर नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं संरक्षक संपत अग्रवाल,कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू, भूतपूर्व सैनिक वेणुधर साहू, स्वप्निल तिवारी, शिवकिशोर साहू, सोनू छाबड़ा, संतोष मांझी, मोहित पटेल, तिलक पटेल, बिरेंद्र प्रधान, उत्तर पटेल, कन्हैया प्रधान, प्रमोद प्रधान, सतिश प्रधान, किरण पटेल, भोजकुमार साव, कमलध्वज पटेल, गोपाल गड़तीया, कमल साहू, ब्रजेंद्र प्रधान, मन्नु पाण्डेय, लखन साहू, सोनू तिवारी, जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, चमन सेन, दिलीप साव, श्वेत प्रधान, विवेकानंद सतपथी, नयन प्रधान, तुलाराम सिन्हा, बोलबाहरा निराला, टीकाराम दास, नरेंद्र साहू, शौकीलाल बगर्ती, ऋषिकेशन दास, मोनिका मैथ्यू मंचासीन थे। बंसुला सेक्टर से भूपेंद्र साव, सेक्टर प्रभारी उपेन्द्र साव, मानसाय पटेल, लाला अमरनाथ, जयलाल साव, किशोर प्रधान, नरेंद्र साहू, शिवप्रसाद डडसेना, प्रताप साव, रविलाल चौहान, खेमराज साव, शरदचंद्र पुरोहित, जय प्रकाश नायक, लखनलाल परमार, विजय पटेल, कैलाश भोई, निलेश पटेल, हेमसागर चौहान, प्रेमचंद् पटेल, भारद्वाज साव, मालिक राम पटेल, जनक राम साव, रोशनलाल पटेल, कपिल पटेल, दीपक मांझी, उद्धव पटेल, साहनी पटेल, प्रेमदास, श्रीपति कैवर्त, लक्ष्मी सागर, विनोद कैवर्त, बिरंची दास समेत हजारो की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!