बसना
महासमुंद/बसना: खरोरा निवासी व्यक्ति ने नीम के पेड़ पर लगाली फांसी

महासमुंद/बसना: महासमुंद जिले बसना थाना क्षेत्र के ग्राम खरोरा में एक व्यक्ति ने खेत में नीम के पेड़ पर फांसी लगा ली. आपको बतादे घटना 28 जुलाई की दोप. करीब 3 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार, मृतक परमानंद निषाद पिता गौतम उम्र 30 साल ग्राम खरोरा का निवासी था. पुलिस ने मामले की रिपोर्ट पर से मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया है.