बसना
बसना: सफाई कर्मचारी आज 2 अक्टूबर से हड़ताल पर

बसना। छत्तीसगढ स्कुल सफाई कर्मचारी संघ अब हडताल की तैयारी में जुटे ,आपको बता दें की प्रांतीय कर्मचारी संघ के आव्हान पर पुरे छत्तीसगढ में सफाई कर्मचारी अपने जायज मांगो को लेकर आगामी तिथि 2 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। जिससे स्कुल व शाला भवनों में साफ सफाई की स्थिति सफाई कर्मचारियों न होने काफी दिक्कत आ सकती है।
शुक्रवार को सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारी व कार्यकतार्यों ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी बसना को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें ब्लाक अध्यक्ष दिनेश साव,सचिव सियाराम खटकर,कोषाध्यक्ष आनंद कुमार, उपाध्यक्ष सेतकुमार,संरक्षक नारायण राठौर,मिडिया प्रभारी भक्तचरण एवं सदस्यगण टेसूराम, अंजोरसिंग,पंकज ,अजय सिदार, एवं समस्त कर्मचारी संघ के सदस्यगण मौजूद रहे इसकी जानकारी श्री श्रवण सिदार ने दी।