बसना: खेत से सौर ऊर्जा का कंट्रोलर एमसीबी बाक्स हुआ चोरी

बसना: निमाईचन्द साव ने बताया की वह ग्राम बंसुला में रहता है खेती किसानी का काम करता है । वह बताया की उसका भूमि ग्राम बड़े डाबा में स्थित है और वह वहां का कृषक है उसके भूमि में सौर ऊर्जा पंप एवं पैनल तथा कंट्रोलर शक्ति मडल का पेड़ विभाग द्वारा लगाया गया था क्रेडा विभाग द्वारा लक्ष्मी क्रेडा एजेंसी को सौर ऊर्जा लगाने की जिम्मेदारी दी गई थी सोलर पंप से वह कृषि कार्य कर रहा था।
दिनांक 16 10. 2022 को वह खेत में घूमने के लिए गया और सौर ऊर्जा के पास घूमते घूमते चला गया देखने में पता चला कि सौर ऊर्जा के पैनल का कंट्रोलर एमसीबी नहीं था किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है इसकी जानकारी फोन के माध्यम से लक्ष्मी क्रेड़ा एजेंसी के कर्मचारी को दी गई उन्होंने मौके पर आकर सौर ऊर्जा को देखा तो कंट्रोलर एमसीबी बक्स नहीं था।
इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 379-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।