सरायपाली: दर्री तालाब सिंघोडा मार्ग में एक्सीडेंट सिर व शरीर पर लगी चोटे

सरायपाली: बंशीलाल पटेल ने सरायपाली थाना में मामला दर्ज कराई है कि वे ग्राम पलसापाली में रहता है और खेती किसानी का काम करता है । दिनांक 28/09/2022 के रात को खाना खाकर घर में था, पता चला कि भतीजा मनोज पटेल का गांव के दर्री तालाब सिंघोडा मार्ग में एक्सीडेंट हो गया है तब मैं वहा जाकर देखा तो भतीजा मनोज पटेल जमीन में पडा था उसके साथी भुवनेश्वर पटेल, जगदानंद पटेल एवं अन्य लोग भी वहां थे।
भुवनेश्वर पटेल से पुछने पर बताया कि मैं, जगदानंद पटेल व मनोज पटेल दर्री तालाब सिंघोडा मार्ग में रोड किनारे बैठे थे कि करीब 08:30 बजे रात को मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GS 4593 का चालक हेमलाल बरिहा अपने मोटर सायकल को तेज रफ्तार व लापरवाहीपूर्वक चलाते मनोज पटेल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे मनोज के सिर व शरीर के अन्य जगह में चोटे आया बताया।
उक्त मोटर सायकल चालक मेरे गांव का हेमलाल बरिहा था जो ग्राम शिवपुरी में घर जमाई रहता है। इसके बाद हम लोग 108 एम्बुलेंस बुलाकर ईलाज कराने शासकीय अस्पताल सरायपाली लाये । उक्त घटना को भुवनेश्वर पटेल व जगदानंद पटेल देखे है। इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 279-IPC, 337-IPCअपराध पंजीबद्ध कर लिया है।