सरायपाली: गौटिया ढाबा कुटेला से 9 लाख 79 हजार का गोवा शराब जप्त

सरायपाली: पुलिस को दिनांक 16.01.2023 को मुखबिर से सूचना मिला कि गौटिया ढाबा का मालिक अजित पटेल व अमित पटेल द्वारा अपने ढाबा में बेचने हेतु ग्राम कुटेला के लालचंद मांझी के मकान कमरा में अवैध रूप से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब भंडारण कर रखवाया है।
सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस स्टाफ एवं गवाहों को साथ लेकर के मुखबिर के बताये अनुसार घटनास्थल पर दबिश दिया कुटेला पहुंचकर संदेही लालचंद मांझी के घर पर दबिश दिया मकान कि तलाशी लेने पर घर के एक कमरा अंदर में भारी मात्रा में सफेद रंग के कार्टुन में भरा हुआ अंग्रेजी शराब मिला जिसकी गिनती करने पर कुल 170 नग कार्टुन छत्तीसगढ राज्य निर्मित अंग्रेजी गोवा स्पेशल व्हिस्की शराब मिला उक्त शराब रखने के संबंध में वैध कागजात रखने हेतु संदेही लालचंद मांझी को धारा 91जा0फौ0 का नोटिस दिया जो कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया।
पूछताछ करने पर लालचंद मांझी ने बताया कि उक्त शराब को गौटिया ढाबा के संचालक अजित पटेल व अमित पटेल द्वारा 2000 रूपये प्रतिमाह किराया पर उसके मकान पर रखवाना बताया तभी तत्काल गौटिया ढाबा के संचालक अजित पटेल व अमित पटेल को पकडकर पुछताछ किया जिसमें उन्होने उक्त शराब को अपने ढाबा में बेचने हेतु लालचंद मांझी के मकान कमरा में अवैध रूप से रखवाना बताये उक्त शराब रखने के संबंध में संदेही अजित पटेल व अमित पटेल द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।
आरोपीगण 1- लालचंद मांझी पिता ज्वाला मांझी उम्र 29 वर्ष जाति अघरिया कुटेला, 2- अजित पटेल पिता मुक्तेश्वर पटेल उम्र 34 वर्ष जाति अघरिया कुटेला, 3- अमित पटेल पिता मुक्तेश्वर पटेल उम्र 29 वर्ष जाति अघरिया कुटेला थाना सरायपाली जिला महासमुंद(छ.ग.) का होना बताये।
जिनके संयुक्त कब्जे से सफेद रंग के 170 कार्टुन में प्रत्येक कार्टुन में भरा 48 नग अंग्रेजी गोवा स्पेशल व्हिस्की शराब प्रत्येक में 180ml भरा जुमला 14,68,800 ml कीमती 9,79,200 रूपये को गवाहो के समक्ष जप्त किया गया एवं आरोपीगण का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत पाये जाने व पर्याप्त अपराधिक सबूत मिलने पर दिनांक 16/01/2023 को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
उक्त मामले पर पुलिस ने तीनो आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 34(2)-LCG आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।