
सरायपाली/सिंघोड़ा। प्रभारियों को विस्फोटक सामग्री नशीली पदार्थ अवैध शराब की तस्करी करने लगी (खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने निर्देशित किया गया था जिससे थाना बाँकी क्षेत्रों में राजकीय एवं राष्ट्रीय मार्गों पर बनाकर पिफोटक सामग्री, नशीली पदार्थ अवैध शराब तथा अवैध गाँजा करने पर नजर रखी हुई थी कि दिनांक 0509 2021 काबीन से सूचना मिली कि सीमावती जिले बरगढ़, ओडिशा की ओर से शिपांड/सरायपाली का परिवहन किया जा रहा है।
जिस पर थाना सिघोडा की टीम सत्काल राष्ट्रीय राज्य मार्ग 55 में नाकवी मुखबीर से अनुसार बताये गये वाहन का इंतजार कर रही थी। इसी बीच एक भूरे रंग का टाटा इंडिगो कार क्रमांक OD 02 AS 0876 वेजरफ्तार से ओडिशा से आ रही थी जिसे ग्राम गनियारीपाली रियाज पास रोका गया। तीनों व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम (01) फकीर राजहंस पिता पूजा ठाकुर राजस उम्र 35 साल जाति गाढा साकीन लक्ष्मी प्रसाद थाना सदर बौध जिला बौध ओडिशा (02) करण सिंह पिता गोपाल सिंह उम्रा साल जाति मोची साकिन चितौरा थाना सुरखी जिला सागर मध्य प्रदेश तथा (03) कुंदर सिंह पिता रामा अहिरवाल उम्र 46 साल जाति अहिरवार साकीन गुरैया थाना सुरखी जिला सागर मध्य प्रदेश कॅ रहने वाले है। जिनसे । पूछताछ करने पर ओडिशा का होना और सम्बलपुर ओडिशा से अमरकटक देशको जाना बताये।
ओडिसा से किस कार्य से मध्यप्रदेश जाने के संबंध में पूछताछ किया गया तो गोलमोल जव देने लगे। थाना की टीम को शक हुआ और वाहन की तलाशी लिया गया तो वाहन के पीछे सीट में धार प्लास्टिक बोरी दिखाई दी बोरियों को खोल कर देखा गया जिसमें प्लास्टिक बोरी के अन्दर रे रंग की लगा हुआ पैकेट दिखाई दिया, जिसे बाहर निकालने पर हुआ मिला। अवैध उताछ करने पर मध्य प्रदेश ले जाना बताया।
आरोपियों की मौके पर गिरफ्तार कर उनके से संबंध में पूछताछ कुल 100 पैकेट में में कुल 100 किलो ग्राम गांजा कीमति 20 00,000/ रुपये एक टाटा इंडिगो कार कीमत 400000/- रूपये 05 नग किपेड मोबाई कीमति + 500/ रुपये फूल जगला कीमति 24.01 500 जाकर आरोपियों के खिलाफ 20बी एन डी.पी.एस. एक्ट के तहत थानी रियादी कार्यवाही की जा रही है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में पुलिस श्रीमती धा टेम्बुरकर साहू में अनु0अधिकारी (५) सरायपाली श्री विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी सिपोडी उनि चन्द्रकान्त साहू आर जीवर्धन बरिहा, अंकित पटनायक दाशरथी सिदार, बस कुमार संजय रोहित शिवार के द्वारा की गई है।
नाम आरोपी
01.) (02) (03) फकीर राजहंस पिता पूजा ठाकुर राजहंस उम्र 35 वर्ष सा. लक्ष्मी प्रसाद थाना सदर बाँध जिला बौध ओडिशा करण सिंह पिता गोपाल सिंह उम्र 47 वर्ष सा. चितौरा थाना सुरखी जिला सागर मध्य प्रदेश कुंवर सिंह पिता रामा अहिरवाल उम्र 46 वर्ष जाति अहिरवार साकीन गुरैया थाना सुरखी जिला सागर मध्य प्रदेश
जप्त मशरुका
01. 100 किलो ग्राम गांजा कीमती 20,00,000 रुपये
02 टाटा इंडिगो कार क्रमांक OD 02 AS 0876 कीमती 4,00,000 रु 03 कीपैड मोबाईल 03 नम कीमती 1500 रुपये।