बसना/महासमुंद:रक्षाबंधन पर भावुक हुए मोक्ष कुमार प्रधान,192 बहनों के स्नेह और आशीर्वाद के लिए व्यक्त किया आभार

देशराज दास बसना महासमुंद। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जिला पंचायत सदस्य मोक्ष कुमार प्रधान को विभिन्न गांवों की बहनों ने राखी बांधकर अपना भाई माना और उनके दीर्घायु व सफलता की कामना की। इस आत्मीय स्नेह और सम्मान से भावुक होते हुए मोक्ष प्रधान ने सभी बहनों का तहेदिल से आभार व्यक्त किया।
मोक्ष कुमार प्रधान ने कहा,
“गांव की मेरी ये बहनें मेरा सबसे बड़ा संबल हैं। उनके आशीर्वाद और विश्वास से ही मैं समाज सेवा के पथ पर लगातार आगे बढ़ रहा हूँ। आज रक्षाबंधन के अवसर पर जो स्नेह और अपनापन मुझे मिला है, वह मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। मैं सभी बहनों को विश्वास दिलाता हूँ कि एक भाई के रूप में सदैव उनके साथ खड़ा रहूंगा।”
गौरतलब है कि रक्षाबंधन के दिन मोक्ष कुमार प्रधान ग्राम पलसापाली, गढ़पटनी, चिमरकेल, परगला, बिरसिंगपाली, गढ़फूलझर और जमड़ी में आयोजित राखी कार्यक्रमों में शामिल हुए। हर गांव में बहनों ने परंपरागत विधि से उन्हें राखी बांधी और उनका सम्मान किया।
इस आयोजन ने रक्षाबंधन के पारंपरिक पर्व को सामाजिक जुड़ाव और सेवा भाव से जोड़ते हुए एक नया आयाम दिया।